21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी जनता और सदन को गुमराह कर रहे हैं : सुशील

पटना : बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अन्य पिछडा वर्ग और अति पिछडा वर्ग के छात्रों को मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति की अनुपलब्धता के नाम पर सदन और जनता को गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से मोदी ने […]

पटना : बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अन्य पिछडा वर्ग और अति पिछडा वर्ग के छात्रों को मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति की अनुपलब्धता के नाम पर सदन और जनता को गुमराह कर रहे हैं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से मोदी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कल सदन में कहा था कि मैट्रिक के बाद दी जाने वाली छात्रवृत्ति पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी कर रहे हैं. यह गलत बात है कि इस योजना को बिहार सरकार द्वारा परिकल्पित किया गया था.’’

मोदी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री यह कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र सरकार इसके लिए रुपया उपलब्ध नहीं करा रही है. हमारी पार्टी की अति पिछडा इकाई इसके विरोध में 31 जुलाई को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी.’’

इस मसले पर दोनों सदनों में गुरुवार और शुक्रवार को हंगामा हुआ. विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह को गतिरोध दूर करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी पडी. मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 70 से 80 करोड रुपए उपलब्ध कराए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें