समस्तीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के बुजुर्ग द्वार गांव में सहोदर भाई ने रिश्ते को तार-तार कर दिया. महज सौ रुपये की खातिर गांव के मो. सोहराब ने छोटे भाई मो. नजरुल (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. गुरुवार की संध्या घटना को अंजाम देने के बाद वह घर छोड़ कर फरार हो गया.
मृतक के पिता मो. सफिक के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसने पुत्र मो. सोहराब व उसकी बीवी जुवेदा खातून को आरोपी बनाया है.