10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:राजद-जदयू में गंठबंधन पर अंतिम दौर का मंथन

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को साफ कहा कि मैं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से तालमेल पर बात करने दिल्ली नहीं जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने दिल्ली गये हैं, गंठबंधन पर बात करने नहीं. इस बात में भी कोई सच्चई नहीं […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को साफ कहा कि मैं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से तालमेल पर बात करने दिल्ली नहीं जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने दिल्ली गये हैं, गंठबंधन पर बात करने नहीं. इस बात में भी कोई सच्चई नहीं हैं कि लालू प्रसाद ने वशिष्ठ नारायण सिंह से बात करने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अभी सभी दल गंठबंधन पर होमवर्क कर रहे हैं. होमवर्क पूरा होने के बाद भाजपा के खिलाफ वाले दलों के साथ बैठ कर आगे की रणनीति तय करेंगे. नीतीश कुमार ने पटना में यह बयान मीडिया में आ रही उन खबरों के जवाब में दिया, जिन में लालू प्रसाद द्वारा कुछ शर्ते रखने की बात सामने आयी है. नीतीश कुमार ने विधान परिषद सभागार में संवाददाताओं के टोकने पर कहा, सीटों के तालमेल के पहले दल के भीतर विचार-विमर्श चल रहा है. पहले दल के भीतर सहमति बनेगी, फिर गैर भाजपा दलों से बातचीत की जायेगी. ऐसा सभी पार्टियां कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सीटों के तालमेल को लेकर लालू प्रसाद से अभी मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सच है कि जदयू भाजपा को रोकने के लिए गैर भाजपा दलों से सीटों का तालमेल करना चाहता है. इसके लिए लालू प्रसाद से मेरी बातचीत हो सकती है. लेकिन, फिलहाल इसके लिए दिल्ली जाने की मेरी कोई योजना नहीं है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बातचीत नहीं करने की खबर को भी खारिज किया. नीतीश ने कहा, वशिष्ठ नारायण सिंह सांसद हैं और वह संसद की कार्यवाही में भाग लेने दिल्ली गये हैं. इस बीच वह पार्टी के काम को भी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव में राजद के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनी है. इस पर बात आगे बढ़ेगी, लेकिन पहले अंदरूनी विचार-विमर्श हो जायेगा, इसके बाद आगे की बात होगी.

उधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यह गंठबंधन सिर्फ विधानसभा उपचुनाव में ही नहीं, बल्कि अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में भी रहेगा. दिल्ली में उन्होंने कहा कि गंठबंधन की घोषणा हो चुकी है. बस औपचारिक एलान बाकी है. जब राज्यसभा उपचुनाव हम मिल कर साथ लड़े, तो आगे भी यह गंठबंधन जारी रहेगा. फिलहाल यह गंठबंधन जदयू और राजद का है. विधानसभा चुनाव के समय दूसरी पार्टियों से बात कर गंठबंधन में दलों की संख्या बढ़ायी जायेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बातचीत होते रहती है. गंठबंधन को लेकर साथ में रह कर घोषणा करने की समस्या नहीं है. जब दोनों पार्टियों के बीच गंठबंधन हो रहा है, तो एक पार्टी जो चाहती है, उसका ख्याल रखा जाता है.

जल्द होगी बात : लालू

पटना: विधानसभा उपचुनाव में राजद भी जदयू से तालमेल चाहता है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि हम भी ऐसा चाहते हैं. दिल्ली से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दो अगस्त तक नामांकन होना है, पर इसको लेकर पटना में अधिक व्याकुलता है. हम तो इलाज कराने दिल्ली आये हैं. गुरुवार को पटना आ रहे हैं. बातचीत होगी. मीडिया में आ रही चर्चा पर उन्होंने कहा कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व मेरे संबंध में जो बातें कही जा रही हैं, वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि क्या वशिष्ठ नारायण सिंह ने ऐसा कुछ कहा है क्या? उन्होंने कहा कि मीडिया में व्याकुलता बढ़ गयी है. वशिष्ठ नारायण सिंह से बुधवार को मुलाकात संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वशिष्ठ बाबू मुझसे मिलने आज नहीं आये हैं. माना जा रहा है कि पटना पहुंचने पर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच तालमेल को लेकर बातचीत होगी.

नौ सीटों पर लड़ेगी भाजपा

विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा कम-से-कम नौ सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. वह अपने सहयोगी दल के लिए सिर्फ एक सीट छोड़गी. बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की चुनाव समिति की घंटों चली बैठक में यह संकेत दिया गया. 10 सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशी के रूप में जिलों से 190 से अधिक प्रत्याशियों के नाम भेजे गये थे. बैठक में हर क्षेत्र के दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई. दावेदारों के चयन के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है, जो सूची की स्क्रीनिंग करेगी व उसे केंद्रीय कमेटी को भेजेगी. तीन सदस्यीय कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पार्टी विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी व विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव शामिल हैं.

पार्टी नेताओं ने कहा कि विधान सभा उपचुनाव में कम-से-कम नौ सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. भाजपा गंठबंधन धर्म का पालन करना जानती है. विधानसभा के आम चुनाव में गंठबंधन दलों के बीच सीटों को लेकर उचित निर्णय लिया जायेगा. हालांकि उप चुनाव को लेकर भाजपा सहयोगी दलों से विचार-विमर्श भी करेगी. माना जा रहा है कि परबत्ता विधानसभा की सीट सहयोगी दल के लिए भाजपा छोड़ सकती है. बैठक में कई सदस्यों ने पार्टी में दूसरे दलों से आनेवालों को अधिक तवज्जो न दिये जाने का भी मामला उठाया. बैठक में विधानसभा व विधान परिषद में पार्टी की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में मंगल पांडेय, सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, अश्विनी चौबे, गोपाल नारायण सिंह व नागेंद्र जी सहित चुनाव समिति के सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें