पटना : विधानसभा उपचुनाव में राजद छह सीटों पर लड़ना चाहता है. सीटों के बंटवारे को लेकर जदयू-राजद के बीच बुधवार को बातचीत होगी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बुधवार को लालू प्रसाद से मिल कर हम सीट बंटवारे पर विमर्श करेंगे.
दोनों ही दल औपचारिक विचार विमर्श के पहले अपना होमवर्क कर लेना चाहते हैं. इस कारण मंगलवार की मुलाकात को टाल दिया गया. श्री सिंह ने कहा कि मुझे मंगलवार को रेल बजट पर राज्यसभा में बोलना था, इस कारण मैंने बुधवार का समय लिया है. इधर, राजद की ओर से भी सीटों को लेकर दल में विचार विमर्श जारी रहा. नेताओं ने पार्टी प्रमुख को कम-से-कम छह सीटें जदयू से मांगने का अनुरोध किया है. इस कारण लालू प्रसाद की मंगलवार को पटना आने का कार्यक्रम टल गया.
अब वह बुधवार की शाम पटना आ सकते हैं. राजद का तर्क है कि जिन तीन राजद विधायकों ने दल से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हुए थे, वे सीटें राजदके खाते की मानी जानी चाहिए. इनमें बांका, परबत्ता व राजनगर की सीटें हैं. इनके अलावा भाजपा कोटे की तीन ऐसी सीटें हैं, जिन पर 2010 के विस चुनाव में राजद दूसरे स्थान पर रहा था. राजद के अनुसार मोहनिया व भाजपा कोटे से मिली दो सीट जाले और मोहिदीनगर को वह जदयू कोटे में मान सकता है.