गोपालगंज : हाजीपुर से फुलवरिया जा रही सवारी गाड़ी में हथियारों से लैस लुटेरों ने दर्जनों यात्रियों से लाखों रुपये की लूटपाट की. घटना को अंजाम देकर लुटेरे सेलार स्टेशन पर ट्रेन रोक कर उतर गये. पीड़ित यात्री कुचायकोट थाने के लोहरपटी गांव के सतीश कुमार श्रीवास्तव ने जीआरपी थावे को लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि रविवार को हाजीपुर में शाम 7.30 बजे (55541) सवारी गाड़ी से घर लौट रहे थे. रात के कारण हथुआ रात साढ़े 11 बजे ट्रेन जब हथुआ से खुली, तो लुटेरे आये और यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दी.
अपराधियों ने उनसे घड़ी, मोबाइल, सोने की चेन, दो हजार रुपये लूट लिये, जबकि बथुआ निवासी श्याम बिहारी तथा उनकी पत्नी से मारपीट कर पांच हजार रुपये, गहना तथा घड़ी-मोबाइल लूट लिये गये. घटना को अंजाम देकर लुटेरे सेलार स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर उतर गये. ट्रेन में एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था.