10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के सामने चुरा ले गये 40 लाख के जेवर

बोरिंग रोड चौराहे के पास नजराना ज्वेलर्स में हुई घटना पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित नजराना ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की देर रात 40 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात व 65 हजार नकद चुरा लिया. चौराहे से दुकान की दूरी महज […]

बोरिंग रोड चौराहे के पास नजराना ज्वेलर्स में हुई घटना

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित नजराना ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की देर रात 40 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात व 65 हजार नकद चुरा लिया. चौराहे से दुकान की दूरी महज 100 मीटर है. चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी (मे आइ हेल्प यू) में रात भर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं और बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस की एक गश्ती टीम की भी ड्यूटी पर रहती है. इसके बावजूद पुलिस को चोरी की भनक नहीं लगी और चोर घटना को अंजाम देकर भाग गये.

शुक्रवार की सुबह दुकान के ऊपर स्थित होटल मालिक ने दुकान के शटर का ताला टूटा देखा और दुकान मालिक साकेत गौतम (आनंदपुरी) को जानकारी दी. आनन-फानन में साकेत गौतम दुकान पर पहुंचे. जब उन्होंने दुकान के अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि चार दराज टूटे पड़े हैं और उनमें रखे गहने गायब हैं. साथ ही कैश काउंटर भी टूटे थे, जिसमें रखे 65 हजार रुपये गायब थे. उन्होंने तुरंत बुद्धा कॉलोनी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सिटी एसपी आशीष भारती, विधि-व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी व बुद्धा कॉलोनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस ने चार दराजों में से एक को लावारिस हालत में दुकान के पीछे जेनरेटर के पास से बरामद किया, जबकि दुकान के पीछे से दो सेट पैंट-शर्ट के कपड़े, एक लोहे का रॉड व पेंचकस बरामद किया गया.

इसके बाद एफएसएल की टीम व डॉग स्कवॉयड को जांच के लिए बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने दुकान के अंदर कई जगहों से अंगुलियों के निशान को लिया है. इस संबंध में दुकान मालिक साकेत गौतम ने अभी लिखित आवेदन पुलिस को नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता दिल्ली गये हुए हैं. शनिवार को वह आ जायेंगे. गहनों का मिलान करने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट होगा कि कितने के गहने चोरी हुए हैं.

पहले शटर का ताला तोड़ा और फिर ग्रिल की कुंडी

चोरों ने पहले दुकान के शटर का ताला तोड़ा और फिर उसके बाद अंदर लगे लोहे के ग्रिल की कुंडी को ताला समेत लोहे की रॉड की मदद से घुमा कर तोड़ दिया. चोर अंदर घुसे और कैश काउंटर के पास मौजूद तीन दराजवाले तिजोरी को बारी-बारी से खोल दिया. चोरों ने उसमें रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया और कैश काउंटर तोड़ कर उसमें रखे 65 हजार कैश भी चुरा लिया. तिजोरी खंगालते समय एक दराज का लॉक जब वे लोग नहीं खोल पाये, तो उसे दुकान के पीछे उठा ले गये. वहां पर जेनरेटर के पास दराज तोड़ कर उसमें रखे गहने पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस गश्ती टीम के पदाधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण, होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है और रात्रि गश्ती में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विधि-व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अगर स्पष्टीकरण में उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो कार्रवाई की जायेगी.

उठ रहे सवाल

1. बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित पुलिस की मे आइ हेल्प यू से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना हुई और किसी को जानकारी क्यों नहीं मिल पायी?

2. एसएसपी मनु महाराज हमेशा क्राइम मीटिंग में रात्रि गश्ती को बढ़ाने का निर्देश देते हैं, पर घटना के समय रात्रि गश्ती की टीम कहां थी?

3. घटना को अंजाम देने में चोरों को कम-से-कम एक घंटा समय लगा होगा, लेकिन उस समय तक वे लोग कहां थे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें