– संवाददाता-
पटना: सरकार डीजल अनुदान को लेकर सदन विशेष चर्चा कराने को तैयार है. प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. इसके पहले सदन में भाजपा सदस्यों ने मंगलवार को डीजल अनुदान में भारी गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया.
शून्यकाल के दौरान उठे इस मामले पर भाजपा सदस्यों ने कहा, डीजल अनुदान में हुई अनियमितता के कारण किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली है. इसको लेकर भाजपा सदस्य वेल में आ गये. उनका हंगामा तब तक जारी रहा जब तक कि अध्यक्ष द्वारा प्रथम पाली के सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा नहीं की गयी.
शून्यकाल के दौरान भाजपा के एक सदस्य जिनकी सूचना को राजद के दिनेश कुमार सिंह की सूचना के सदृश मान कर आसन ने दूसरे सदस्य वीरेंद्र कुमार का नाम पुकारा. विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. अभी तक सरकार की डीजल नीति स्पष्ट नहीं की गयी है.
सुखाड़ पर डीजल अनुदान में हुई अनियमितता के मामले को टाला नहीं जा सकता. इसकी सदन में चर्चा करायी जाये जिसमें सभी सदस्य शामिल हों. डीजल में गड़बड़ी होती है तो सरकार की इसकी जिम्मेवारी नहीं लेनी चाहिए. सरकार इस मामले पर मौन है. सरकार का पक्ष रखते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि डीजल अनुदान के मामले की जानकारी सरकार, आसन व विपक्ष के नेता के पास है. यह सवाल सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति के विचाराधीन आया था. कार्यमंत्रणा में यह निर्धारित किया गया था कि इसे कुछ दिन और देख लिया जाये.