हत्या के बाद ऑटो चोरी से उग्र लोगों ने जाम की सड़क

बोधगया : चेरकी थाना क्षेत्र के प्रमोद दास गुप्ता नगर के जावेद अंसारी का ऑटो चोरी होने से उग्र लोगों ने शनिवार को रोड जाम कर दिया. पिछले पखवारे जावेद के भाई परवेज अंसारी की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि घर के बाहर से ऑटो चोरी होने से लोग भड़क गये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2019 1:58 AM

बोधगया : चेरकी थाना क्षेत्र के प्रमोद दास गुप्ता नगर के जावेद अंसारी का ऑटो चोरी होने से उग्र लोगों ने शनिवार को रोड जाम कर दिया. पिछले पखवारे जावेद के भाई परवेज अंसारी की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि घर के बाहर से ऑटो चोरी होने से लोग भड़क गये और पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए गया-चेरकी रोड को सुबह सात बजे ही जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि 20 दिन पहले इसी घर के परवेज की हत्या कर दी गयी.

अब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं गया है. इसके बाद इनकी रोजी-रोटी का सहारा ऑटो की भी चोरी कर ली गयी. एक साजिश के तहत इसी घर को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस मामले में सहयोग नहीं कर रही है. लोगों ने परवेज के हत्यारों को गिरफ्तार करने व ऑटो चोरी करनेवालों को पकड़ने की मांग की. इस मांग के साथ लोगों ने दोपहर 12 बजे तक रोड जाम रखा. वहीं चेरकी थानाध्यक्ष राजू कुमार उन्हें समझाने में जुटे रहे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो चोर की पहचान की जा रही है व परवेज के हत्यारों की पड़ताल जारी है. सड़क जाम में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता जिशान प्रिंस ने बताया कि थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया. इस घटना की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान सभा के मंत्री रामवृक्ष प्रसाद ने निंदा की व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version