21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन बेचने से मिले 80 लाख, बैंक से 35 लाख लिये लोन

पटना: सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार की कंपनी जगदंबा पॉल्ट्री फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड के सीए ने पटना पुलिस को 1.15 करोड़ रुपये का हिसाब दे दिया है. इनमें 80 लाख रुपये पुणो की पांच एकड़ जमीन (एग्रीकल्चर लैंड) बेचने के बाद मिली थी. इस जमीन को उनलोगों ने पटना की एक कंपनी […]

पटना: सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार की कंपनी जगदंबा पॉल्ट्री फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड के सीए ने पटना पुलिस को 1.15 करोड़ रुपये का हिसाब दे दिया है. इनमें 80 लाख रुपये पुणो की पांच एकड़ जमीन (एग्रीकल्चर लैंड) बेचने के बाद मिली थी. इस जमीन को उनलोगों ने पटना की एक कंपनी को बेचा था. उक्त रकम पटना में ही ली गयी थी.

इसके अलावा 35 लाख रुपये पुणो के कॉरपोरेशन बैंक से लोन लिये गये थे. इसके लिए बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट उपलब्ध कराया गया है. यह भी जानकारी दी गयी है कि सारे पैसे बिहार के विभिन्न जिलों खासकर खगड़िया के किसानों को मक्का खरीदने के एवज में देना था. उक्त जमीन राकेश कुमार की कंपनी के माध्यम से दो बार में बेची गयी थी.

पांच एकड़ में से 3.2 एकड़ जमीन एक बार में और 2.8 एकड़ जमीन दूसरे बार में बिक्री की गयी थी. प्रभारी एसएसपी व ट्रैफिक एसपी राजीव मिश्र ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पैसों के संबंध में दी गयी जानकारी कितनी सही है. इस संबंध में उस कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जायेगी, जिन्होंने जमीन की खरीद की है. उन्होंने कहा कि पुणो के एक बैंक से लोन लेने की जानकारी दी गयी है. पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार, चार जुलाई को राकेश उक्त पैसे को लेकर पटना पहुंचे थे. चूंकि पैसे किसानों के बीच बंटे नहीं थे, इसलिए उन पैसों को सांसद के फ्लैट में रख दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें