पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मंगलवार को तख्त हरमंदिर साहिब, पटना सिटी का प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंध समिति डॉरंजीत सिंह गांधी के नेतृत्व में मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने जनवरी, 2017 में सिख पंथ के 10 वें गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर तख्त हरमंदिर साहिब में होनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. बैठक में पटना साहिब के समग्र विकास विषय पर भी चर्चा हुई.
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना साहिब गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली के अलावा तख्त हरमंदिर साहिब के 3-4 किलोमीटर की परिधि में 50 से अधिक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल हैं, जहां विभिन्न श्रद्घालु एवं पर्यटक आते हैं. ऐसी स्थिति में पटना साहिब का समग्र विकास कर देश और दुनिया के पर्यटकों को इस ओर आकृष्ट किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों के वातावरण को ठीक रखने से ही पर्यटकों का आकर्षण इस ओर बढ़ेगा. लोगों को संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि वे सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास रखते हैं और प्रयास होगा कि राज्य के सभी धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों को विकसित करा कर वहां पर नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाये. मौके पर प्रबंध समिति के महासचिव चरनजीत सिंह व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत उपस्थित थे.