18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीआर के लिए 50 लाख रुपये मंजूर

पटना : पटना मेट्रो रेल परियोजना के डीपीआर तैयार करने के लिए 50.56 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह राशि राइट्स लिमिटेड को परामर्शी शुल्क के रूप में दी जा रही है, जो वित्तीय वर्ष 2014-15 की दूसरी किस्त है. इस संबंध में नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना […]

पटना : पटना मेट्रो रेल परियोजना के डीपीआर तैयार करने के लिए 50.56 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह राशि राइट्स लिमिटेड को परामर्शी शुल्क के रूप में दी जा रही है, जो वित्तीय वर्ष 2014-15 की दूसरी किस्त है. इस संबंध में नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के डीपीआर तैयार करने के लिए राइट्स लिमिटेड का चयन किया गया है. कंपनी को पांच चरणों में कुल दो करोड़, 52 लाख, 81 हजार रुपये परामर्शी शुल्क में दिया जाना है. इसी के तहत कंपनी को द्वितीय किस्त के रूप में 20 फीसदी राशि इस वित्तीय वर्ष में आवंटित की गयी है. अभी तक कंपनी द्वारा मार्ग के निर्धारण व निर्धारित स्टेशनों को चिह्न्ति किया गया है.

ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान

पटना. पटना से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेने पिछले तीन दिनों से चार से दस घंटों की देरी से चल रही हैं. इस वजह से मुसाफिर प्लेटफॉर्म पर परेशान होते रहते हैं. सबसे अधिक परेशानी आरक्षित टिकट वालों को होती है. शनिवार को भी आधा दर्जन ट्रेनें लेट हुईं. इनमें (12317) सियालदह अमृतसर अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट खुली. इस गाड़ी को प्लेटफॉर्म चार से रवाना किया गया. इसी प्रकार हावड़ा जम्मुतवी हिमगिरी एक्सप्रेस (12331) 6.20 मिनट, दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रम्पुत्र मेल (14056) 2.23 मिनट लेट खुली. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना किया गया. ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें