प्रभात रंजन
पटना : राजधानी के वार्ड नंबर 17 के चांदपुर बेला मोड़ के पास स्थित मोटर पंप से घर-घर बीमारी पहुंचायी जा रही है. इस पंप से आपूर्ति हो रहा पानी काफी गंदा और बदबू देता है. कभी-कभी पानी साफ दिखता है, लेकिन उसमें बालू के साथ छोटे-छोटे कण दिखायी देते हैं. लोगों को मजबूरी में वहीं पानी पीना पड़ता है. इससे लोग टीबी, पीलिया, टायफाइड, पेट खराब, लीवर से जुड़ी बीमारी के शिकार हो रहे हैं.
25 हजार की आबादी परेशान
चांदपुर बेला स्थित मोटर पंप से वार्ड नंबर 17 के साथ-साथ वार्ड नंबर 18 के भी कुछ हिस्सों में पानी की सप्लाइ की जाती है. इसमें पुर्णेदू नगर, चांदपुर बेला, जयप्रकाश नगर, आंबेडकर पथ आदि मुहल्ले शामिल हैं.
इन मुहल्लों की आबादी करीब 20-25 हजार है. इसमें मुश्किल से दस प्रतिशत लोग ही निजी मोटर का पानी पीते हैं. शेष लोग सप्लाइ के पानी पर ही निर्भर हैं और बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मजबूरी में लोग इसी गंदे पानी को उबाल कर पीते हैं.