23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिक एंड ड्रॉप एरिया से भी वसूला जा रहा पार्किंग चार्ज, चालकों में आक्रोश

जीएसटी के चलते बढ़ गया पार्किंग चार्ज रेलवे से की गयी शिकायत, फिर भी अनजान बने हुए हैं जिम्मेदार रेलवे अफसर, मनमानी का आरोप लगा गोलबंद हो रहे चालक भागलपुर : रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में न केवल मनमाने तरीके से पार्किंग वसूली हो रही है, बल्कि बड़े पैमाने पर राजस्व में भी जमकर […]

जीएसटी के चलते बढ़ गया पार्किंग चार्ज

रेलवे से की गयी शिकायत, फिर भी अनजान बने हुए हैं जिम्मेदार रेलवे अफसर, मनमानी का आरोप लगा गोलबंद हो रहे चालक
भागलपुर : रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में न केवल मनमाने तरीके से पार्किंग वसूली हो रही है, बल्कि बड़े पैमाने पर राजस्व में भी जमकर खेल किया जा रहा है. यही नहीं, पिक एंड ड्रॉप एरिया से भी बाहर के सवारी गाड़ियों से पार्किंग चार्ज वसूली जा रही है. चालकों में आक्रोश है और इस तरह का आरोप लगा वे गोलबंद हो रहे हैं. इधर, ताज्जुब की बात है कि लंबे समय से चल रहे इस खेल के बारे में जिम्मेदार रेलवे अफसर अनजान बने हुए हैं. जबकि रेलवे के काॅमर्शियल विभाग के प्रमुख तक से शिकायत की जा चुकी है. जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो चालक आंदोलन का रुख अपना सकते हैं.
मनमाने पार्किंग चार्ज वसूली से सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर रहते हैं ज्यादातर ऑटो : मनमाने पार्किंग के कारण ज्यादातर ऑटो सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर ही खड़ी रह जाती है. इससे स्टेशन चौक पर जाम तो लगा ही रहता है वहीं इसका फायदा दूसरा कोई पार्किंग चार्ज वसूल कर उठा रहा है. यह राशि रेलवे को नहीं जाता है. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में लगने वाले ऑटो को पैसेंजर नहीं के बराबर मिलता है. चालक पार्किंग के सिस्टम को अपनाने में ही सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े रह जाते हैं और इसके बाहर बाहर खड़ी ऑटो को यात्री मिल जाता है.
निर्धारित से ज्यादा पॉर्किंग चार्ज पर ऑटो चालक रेल यात्रियों के किराये से भरपाई करने को मजबूर हैं. इसके चलते यात्रियों की पॉकेट ढीली हो रही है. अगर पॉर्किंग चार्ज निर्धारित दर पर वसूली जाये, तो इससे कई फायदे होंगे. ऑटो स्टेशन चौक पर खड़ी रहने के बजाय सर्कुलेटिंग एरिया के पॉर्किंग में लगेगा. जाम से राहत मिलेगी. यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं भरना पड़ेगा. सर्कुलेटिंग एरिया के ऑटो को भी पैसेंजर मिलेगा.
बाहर से सर्कुलेटिंग एरिया में जाने वाले सवारी वाहन को होती है ज्यादा परेशानी
अगर कोई यात्री यात्रा की प्लानिंग करता है और घर से सवारी गाड़ी किराये पर लेकर स्टेशन पर पहुंचता है तो उनसे भी पिक एंड ड्रॉप एरिया में पॉर्किंग चार्ज वसूली जाती है. ऐसे सवारी गाड़ी के चालक यात्रियों से पार्किंग चार्ज वसूलता है.
जीएसटी ने बढ़ाया रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पॉर्किंग चार्ज
रेलयात्रियों के भागलपुर स्टेशन का पार्किंग अब महंगा हो गया है. जीएसटी के कारण पार्किंग शुल्क बढ़ा है. क्योंकि, ठेकेदार को जितनी टेंडर राशि पर पार्किंग दिया गया है, उससे अब ज्यादा देना पड़ेगा. पहले पार्किंग टेंडर में सर्विस टैक्स कम था. नौ लाख 64 हजार 296 रुपये हर तीन माह पर तीन साल के लिए पार्किंग मिला है. पार्किंग का कांट्रैक्टर तीन दिसंबर 2018 को पूरा हो रहा है.
ये है पॉर्किंग चार्ज:
चार चक्का : 25 रुपये (तीन घंटा) और 4.30 रुपये जीएसटी. इसके बाद हरेक घंटा 12 रुपये
तीन चक्का : 20 रुपये (तीन घंटे) और 3.60 रुपये जीएसटी. इसके बाद छह रुपये प्रति घंटे.
रेलवे स्टेशन के पॉर्किंग चार्ज की वसूली में मनमानी हो रही है. ऑटो चालकों की नाराजगी नाराज हैं. उनके आरोप को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. ऑटो चालक अगर यूनियन से शिकायत करे, तो उन्हें हर तरह से सपोर्ट मिलेगा.
मो इजराइल, जिला ऑटो चालक मजदूर यूनियन\

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें