नवीनगर औरंगाबाद : शुक्रवार की रात नवीनगर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों बराती व सराती में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये.जानकारी के अनुसार, नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के भवानोखाप में बैजनाथ ठाकुर के घर फेसर स्टेशन के समीप अनझा गांव से बरात आयी थी. इस दौरान गांव के कुछ शरारती लोग शराब के नशे में धुत बरातियों से उलझ गये दरवाजा लगने से पहले ही बराती-सराती में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अनझा निवासी जितेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, मुकेश कुमार, गड्डू कुमार, निर्भय कुमार घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया.
इधर, काफी मान मनौव्वल के बाद आधी रात दूल्हे को दरवाजा लगाया गया. जैसे-तैसे शादी संपन्न करा कर बराती को विदा किया गया. गौरतलब है कि बताते चले कि भवानोखाप मुहल्ले में गुमटी से लेकर घरों तक चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है.
दूसरी घटना, वार्ड संख्या 5 स्थित कुरमी पोखरा की है. नंदू सिंह के घर आयी बरात में डीजे बजाने को लेकर बराती-सराती में जमकर लाठी चली, जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये. तीसरी घटना प्रखंड के चंद्रगढ़ पंचायत अंतर्गत करमा गांव में हुई. गांव में पलामू के पांडू करमडीह से बरात आयी थी. बरात में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था.
इसी दौरान बराती व सराती पक्ष के लोगों में पसंदीदा गाना गाने को लेकर बहस हो गयी, जो मारपीट तक पहुंच गयी. सराती पक्ष के लोगों ने दूल्हे की गाड़ी समेत दो-तीन बराती वाहनों के शीशे तोड़ दिये और बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जूता, चप्पल, गमछा आदि छोड़ बराती जान बचा कर भागे. कई बरातियों ने खरौधा देवी मंदिर में छिप कर अपनी जान बचायी. भागने वालों में दूल्हे के पिता, भाई, मामा, फूफा,चाचा समेत कई लोग शामिल थे. मारपीट में करमा के बदू कुमार, करमडीह के रंजय सिंह व यश कुमार समेत दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल हो गये.