21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बनेंगे लालू के पड़ोसी

पटना: लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब राजनीति में अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पडोसी बन जाएंगे. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में करीब नौ साल रहने के बाद नीतीश को अब उसे […]

पटना: लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब राजनीति में अपने घोर विरोधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पडोसी बन जाएंगे.

एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में करीब नौ साल रहने के बाद नीतीश को अब उसे छोडकर 7 सकरुलर रोड बंगले में जाना पडेगा.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पत्नी राबडी देवी को आवंटित आवास में रह रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते भवन निर्माण विभाग ने नीतीश कुमार को आवंटित 7 सकुर्लर रोड बंगला पहले से राज्य के मुख्यसचिव अशोक कुमार सिन्हा को आवंटित है.पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर 7 सकरुलर रोड बंगला में कुछ निर्माण कार्य किया जाना है इसलिए भवन निर्माण विभाग ने तबतक के लिए उन्हें 2 स्ट्रैंड रोड बंगला आवंटित किया है.

बिहार के इन दोनों नेताओं के एक-दूसरे का पडोसी बनना एक बडी खबर है क्योंकि जनता दल की टूट के बाद नीतीश के समता और बाद में जदयू में चले जाने से वे एक-दूसरे के विरोधी हो गए और बाद के समय में दोनों के बीच राजनीतिक वैमनस्तता बढती चली गयी. कभी इनके बीच निकटता थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें