मोतिहारी : पलनवा में एक दिलफेक आशिक ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया. उसने शादी से इन्कार करने पर 15 वर्षीया किशोरी को जिंदा जला दिया. उसकी हालत गंभीर है. डंकन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया है. लड़की पलनवा थाने के पसौना तपसी गांव की रहनेवाली है. आरोपित युवक भी उसी गांव का है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. पुलिस ने सदर अस्पताल में किशोरी का बयान दर्ज किया.
गंभीर रूप से घायल किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह जैतापुर हाईस्कूल में नौवीं में पढ़ती है. गांव का ही राहुल कुमार गुप्ता भी उसके साथ पढ़ता है. स्कूल आते-जाते समय वह उसके साथ छेड़खानी करता था. उसने चार-पांच महीना पहले रास्ते में जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया. सात मई को दोपहर 12 बजे राहुल ने मिलने का दबाव बनाया. उसके बाद बहला-फुसला कर अपने घर ले गया. उसने शादी का हवाला देकर पत्नी की तरह साथ रहने का दबाव दिया. घर से गायब रहने पर परिजन राहुल के घर पहुंचे. राहुल को डांट-फटकार कर लड़की को घर ले गये.