जिस मोबाइल से बनाया था वीडियो, वह बरामद
Advertisement
गैंगरेप की कोशिश करने वाले चार हुए गिरफ्तार
जिस मोबाइल से बनाया था वीडियो, वह बरामद पटना : जहानाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की कोशिश के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें अमर कुमार (18 वर्ष) पिता जद्दू यादव, दीपक कुमार (18 वर्ष) पिता दिनेश यादव, सुनील कुमार(18 वर्ष) पिता कपिल और एक नाबालिग लड़का (13 […]
पटना : जहानाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की कोशिश के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें अमर कुमार (18 वर्ष) पिता जद्दू यादव, दीपक कुमार (18 वर्ष) पिता दिनेश यादव, सुनील कुमार(18 वर्ष) पिता कपिल और एक नाबालिग लड़का (13 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपित जहानाबाद जिले के काको थाने के भरथुही गांव के हैं. घटनास्थल भी भरथुही गांव के पास एक लिंक रोड बताया जा रहा है. जो पकड़े गये हैं, उनमें से दो के चेहरा वायरल हुए वीडियो से मेल खा रहे हैं, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी निशानदेही पर हुई है. अन्य पांच आरोपितों के नाम भी पकड़े गये आरोपितों ने
गैंगरेप की कोशिश…
पुलिस को बताये हैं, उनकी तलाश चल रही है. इधर पीड़िता ने भी पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया है. काको थाने के सब इंस्पेक्टर एसएस सिंह के अावेदन पर कांड संख्या 342/18 कके तहत धारा 376, 511, पॉक्सो-8, 66-डी, आईटी एक्ट 6/6/3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पटना जोन के आईजी नयैर हसनैन खान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह मोबाइल फोन अमर कुमार के पास से बरामद की गयी है, जिससे वीडियो बनाया गया था. मोबाइल फोन को साइबर सेल में जांच के लिए दिया गया है. आरोपितों तक ऐसे पहुंची पुलिस
आईजी ने बताया कि 28 अप्रैल की रात में वीडियो के वायरल होने की जानकारी जहानाबाद एसपी को हो गयी थी. इसके बाद तत्काल छानबीन शुरू की गयी. तुरंत डीआईजी गया और एसपी जहानाबाद के साथ समीक्षा बैठक की गयी. एसआईटी बनायी गयी, जिसमें पटना के एएसपी ऑपरेशन, जहानाबाद एसपी समेत अन्य पुलिस वालों को लगाया गया.
पटना के एसएसपी मनु महाराज को स्पेशल सेल के साथ मामले की जांच में लगाया. थाने के चौकीदारों से जानकारी ली गयी. चौकीदारों के माध्यम से पुलिस भरथुही गांव के चार आरोपिताें की पहचान कर पायी और उनको गिरफ्तार कर सकी. पकड़े गये आरोपितों ने अन्य आरोपितों के नाम बताये हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पकड़े गये आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. प्राथमिकता के तौर पर जल्द चार्जशीट करायी जायेगी और स्पीड़ी ट्रायल कराकर सजा दिलायी जायेगी.
घटनास्थल से मिले लड़की का नाम लिखी किताब-कॉपी के टुकड़े
पुलिस को घटनास्थल से कुछ कागज के टुकड़े मिले हैं, जिन पर लड़की का नाम लिखा हुआ है. आईजी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि जिस लड़की के साथ घटना हुई है, उसके पास स्कूली बैग था. गैंगरेप की कोशिश के दौरान कॉपी-किताब के कुछ पन्ने फट कर वहां गिर गये हैं. पुलिस ने सबूत के तौर पर उन कागज के टुकड़ों को जब्त किया है. वहीं वह बाइक भी जब्त कि गयी है, जो घटनास्थल पर गिरी हुई मिली है. वह अक्तूबर 2017 में खरीदी गयी है. डीटीओ के माध्यम से उसके ऑनर रंजन कुमार के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पहले सेहली के बॉयफ्रेंड ने की छेड़खानी, फिर भरथुही के युवकों ने किया गैंगरेप का प्रयास
इसके बाद पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को खोज लिया, जिसके साथ यह घटना हुई थी. पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़िता भी जहानाबाद जिले की ही रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ जो घटना हुई, उसकी जानकारी मैंने परिजनों को नहीं दी थी. पीड़िता के बयान से पुलिस को यह जानकारी मिली है कि उसके साथ घटना 25 अप्रैल को हुई थी. 25 अप्रैल की सुबह वह जहानाबाद कोचिंग करने गयी थी. कोचिंग में उसकी दोस्ती एक लड़की से थी. 24 अप्रैल को अपनी सहेली के साथ स्टूडियो में फोटो खिंचवाने गयी थी. इस दौरान सहेली का बॉयफ्रेंड भी साथ में था. 25 अप्रैल को 10:30 बजे कोचिंग की क्लास खत्म हुई.
इसके बाद उसकी सहेली का बॉयफ्रेंड उसे मिला. उसने अपने साथ घर पहुंचाने का ऑफर दिया. इस पर वह उसकी बाइक पर बैठ कर जाने लगी. इसी बीच वह युवक उसे सीधे रास्ते के बजाय भरथुआ की ओर से ले गया और बाइक को खेतों के बीच से सुनसान इलाके से लेकर गया. बाद में उसने एक ताड़ के पास बाइक रोक दी. इसके बाद वह उसके साथ गलत करने लगा. उसकी इस हरकत को भरथुआ गांव के एक लड़के ने देख लिया और अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया. उसने उस लड़के को भी बुला लिया, जो उस लड़की की कोचिंग में ही पढ़ता है और उक्त लड़की को चाहता था. कुछ ही देर में कई युवक वहां पहुंच गये और पहले छेड़खानी की और फिर गैंगरेप करने का प्रयास किया. इस दौरान लड़की चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन उन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. यहां तक कि उसके कपड़े तक फाड़ दिये गये. इस दौरान पूरे प्रकरण की वीडियो भी बनाया.
जहानाबाद के भरथुही गांव के पास हुई थी वारदात
पीड़िता ने पुलिस को बताया, पहले सेहली के बॉयफ्रेंड ने की छेड़खानी, फिर भरथुही के युवकों ने किया गैंगरेप का प्रयास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement