अलवर/पटना : अलवर जिले के नीमराणा कस्बे के विजय बाग में पिता की पिटाई से घबराई 12 साल की नाबालिग बेटी दो मंजिला इमारत की छत से कूद गई. घायल अवस्था में नाबालिग को सचखंड अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की छत पर मोबाइल से किसी युवक से बात कर रही थी. पिता को जैसे ही पता चला उन्होंने छत पर ही उसे पीटना शुरू कर दिया. वह रोती हुई भागी और छत से नीचे कूद गई.
यह पूरी घटना पड़ोस के छत से वीडियो बना रहे एक व्यक्ति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया. यह वीडियो वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल है. डॉक्टरों के अनुसार, उसके दोनों पैरों फ्रैक्चर हुए हैं.
लडकी का परिवार बिहार का रहनेवाला है. माता-पिता दोनों उद्योग क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी करते हैं. दो-तीन साल पहले से ही नीमराना में किराये के मकान में रह रहे हैं. पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की और रात को छोड़ दिया.