पटना: जमाल रोड स्थित हरिवंश पातवी कांप्लेक्स में चल रहे ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. छापेमारी में पुलिस ने चार युवती व दलाल छोटन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूटी पार्लर में दो युवतियां को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. साथ में रहे दो ग्राहक वहां से भागने में सफल रहे. पार्लर से आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. पूछताछ में जानकारी मिली कि ब्यूटी पार्लर के माध्यम से युवतियां होटलों में भी सप्लाइ की जाती थीं. इसके एवज में पांच हजार तक वसूला जाता था, जबकि ब्यूटी पार्लर में ग्राहकों से 15 सौ से दो हजार तक वसूला जाता था. शराब और खाने की कीमत अलग से ली जाती थी.
दलाल लाता था ग्राहकों को : सेविंग कराने के बहाने दलाल छोटन कुमार ग्राहकों को ब्यूटी पार्लर में लाता था और फिर वहां देह व्यापार का धंधा होता था. युवतियों ने बताया कि उन्हें इस काम के एवज में प्रति ग्राहक दो से तीन सौ रुपये ही दिये जाते थे. बाकी पैसा मालिक लेता था. पुलिस पार्लर के मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.