पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न उठाते हुए आज कहा कि विभिन्न नेताओं द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में आयोग अलग-अलग मापदंड अपना रहा है.
गिरिराज ने आज कहा कि उन्हें दुख के साथ कहना पड रहा है कि आचार संहिता उल्लंघन के एक जैसे मामले के होने के बावजूद आयोग विभिन्न नेताओं के मामले में अलग-अलग मापदंड अपना रहा है.
उन्होंने कहा कि मतदान के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पार्टी चुनाव चिन्ह दिखाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को प्रभावित किए जाने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.गिरिराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मतदान केंद्र पर लगाए गए लैपटॉप पर मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तस्वीर चिपके होने के मामले में निर्वाचन आयोग द्वारा अभी कार्रवाई किया जाना बाकी है.
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने अपनी निष्पक्षता पर प्रश्न उठाने का मौका दिया.भाजपा नेता गिरिराज सिंह हाल में उस समय विवादों में आ गये जब उन्होंने नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य गिरिराज सिंह नवादा संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं, जहां गत 10 अप्रैल को मतदान हुआ.