किशनगंज : बहादुरगंज थाने की देशियाटोली पंचायत के मूरमाला गांव में ग्रामीणों ने एक महिला को पेड़ में बांध कर उसकी पिटाई की. बहादुरगंज पुलिस ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला शहरबानो गांव में ही सेक्स रैकेट चलाती है और आसपास के गांव की युवतियों को बहला फुसलाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराती है.
यही नहीं कई लड़कियों को उसने महानगरों में चलने वाले सेक्स रैकेट गिरोह के हाथों बेच दिया है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि गत सप्ताह शहरबानो ने एक 17 वर्षीय लड़की की शादी पहले काशाबाड़ी निवासी मो हसीब से करायी और उन्हें अजमेर शरीफ के लिए रवाना कर दिया. परिजनों ने जब पूछताछ की, तो शहरबानो ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.