पटना: बिहार के 12 जिलों के युवकों को सैनिक बनने का अवसर मिलेगा क्योंकि भारतीय सेना कटिहार में 28 मई से 6 जून के बीच विशेष भर्ती अभियान का आयोजन करने जा रही है.
सेना में भर्ती में इच्छुक युवा जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल क्लर्क और नर्सिंग असिस्टेंट श्रेणियों में सैनिक के पदों के लिए प्रतिस्पर्धा के लिए भर्ती रैली में शिक्षा, निवास, चरित्र आदि से जुडे प्रमाणपत्र पेश कर सकते हैं.
कटिहार में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक (भर्ती) कर्नल जी एस राडकर ने कहा, ‘‘इस रैली में बांका, खगडिया, सुपौल, अररिया, सहरसा, बेगुसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के युवकों को भारतीय सेना से जुडने का अवसर प्रदान किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि अंतिम दिन छह जून इन जिलों के एनसीसी के ए बी और सी प्रमाणपत्र धारकों के लिए आरक्षित होगा.