21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू कैंटीन में दाल पतली थी तो मार कर सिर फोड़ा

हॉस्टल के छात्रों ने की मारपीट पटना : पटना विश्वविद्यालय के कैंटीन में दाल पतली थी तो छात्रों ने मारकर मैनेजर मनीष का सिर फोड़ दिया. मैनेजर के द्वारा दो छात्रों आदित्य और जय समेत कुछ अज्ञात छात्रों को मामला दर्ज किया गया है. मनीष को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. मनीष खतरे […]

हॉस्टल के छात्रों ने की मारपीट

पटना : पटना विश्वविद्यालय के कैंटीन में दाल पतली थी तो छात्रों ने मारकर मैनेजर मनीष का सिर फोड़ दिया. मैनेजर के द्वारा दो छात्रों आदित्य और जय समेत कुछ अज्ञात छात्रों को मामला दर्ज किया गया है. मनीष को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. मनीष खतरे से बाहर है लेकिन पिटाई से बुरी तरह घायल है. सिर फटने से काफी खून भी निकला है. चौकी इंचार्ज के आरके यादव के अनुसार मिंटो हॉस्टल बंद है लेकिन कुछ छात्र अपने आपको वहीं के पूर्ववर्ती छात्र बता रहे थे. दाल पतली होने की वहीं के कुछ छात्रों के द्वारा शिकायत की गयी. इसी के बाद मैनेजर से तू तू मैं मैं हुआ और फिर मारपीट हो गयी.
बताते चलें कि पीयू में यह कैंटीन अभी नयी ही खुली है. इससे पहले कैंटीन नहीं था. न ही हॉस्टल में मेस ही थे. इस घटना के बाद कैंटीन में फिर से ताला लग सकता है या कैंटीन बंद भी हो सकता है. इस संबंध में पीयू के प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ से प्रभात खबर ने संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. जब भी पीयू में इस तरह की घटना होती है पीयू के अधिकारी इन मामलों पर कुछ भी कहने से बचते हैं. विवि में लॉ एडं आर्डर का बुरा हाल है. प्राॅक्टर के यहां शिकायत करने पर भी छात्र-छात्राओं को निराश ही होना पड़ता है. विवि में छेड़खानी की भी लगातार
घटनाएं घटते रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें