पटना: जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला के महावीर पथ स्थित अपने आवास से गायब इंटर का छात्र राहुल बनारस के राजघाट आश्रम में संन्यासी के रूप में मिला. उसने अपना सिर मुंडा लिया था और संन्यासी का चोगा धारण कर लिया था. अचानक ऐसे वेश में देख कर पुलिस के साथ उसके परिजनों को भी आश्चर्य हुआ.
पूछताछ में उसने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था और उसके पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद वह जान बचाने के लिए बनारस आ गया था और अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने यह वेश धारण कर लिया.
इधर, पुलिस राहुल को लेकर बुधवार को पटना पहुंची और उसके पिता व पेशे से ठेकेदार के हवाले कर दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष अजरुन लाल ने इसकी पुष्टि की है.
26 अप्रैल को भागा था घर से : सूत्रों के अनुसार, राहुल अपने पड़ोस की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उसे बराबर देखा करता था. यह बात लड़की के पिता को पता चल गया.
उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया और धमकाया कि अगर नहीं समझोगे, तो जान भी जा सकती है. इसके बाद 26 अप्रैल को छात्र अपने आवास से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने जक्कनपुर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, छात्र के गायब होने के बाद पुलिस से लेकर अभिभावक तक काफी परेशान थे. पुलिस ने उसके सभी दोस्तों से उसके संबंध में जानकारी ले ली, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं थी. उसका एक मित्र तो राहुल के अभिभावकों के द्वारा बार-बार पूछे जाने के बाद एसएसपी मनु महाराज के पास शिकायत करने पहुंच गया था. लेकिन, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व आगंतुकों ने उसे समझा-बुझा कर भेजा था कि जब उसका इस मामले में कोई हाथ नहीं है, तो वह घर चला जाये. काफी समझाने के बाद वह अपने घर वापस लौटा था.