औरंगाबाद : औरंगाबाद-देव मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में सीआईएसएफ का जवान करमडीह गांव निवासी सत्येंद्र सिंह व हरिओम सिंह के तीन वर्षीय पुत्र समर कुमार की मौत हो गयी, जबकि कार में बैठे दो महिला व मासूम बच्चे सहित सात लोग घायल हो गये.
करमडीह गांव के सत्येंद्र सिंह शहर के गंगटी पावरग्रिड के समीप नये मकान का निर्माण करा कर सोमवार को गृह प्रवेश करनेवाले थे. गृह प्रवेश के पूर्व कुल देवता को लाने अपने पैतृक गांव गये थे. सुबह-सुबह सत्येंद्र सिंह अपने भांजा व गंगटी गांव के मिथलेश सिंह के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को लेकर करमडीह गांव से औरंगाबाद शहर लौट रहे थे, इसी बीच उनकी रफ्तार भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस दर्दनाक हादसे में सत्येंद्र सिंह की मौत मौके पर हो गयी, जबकि कार में बैठे उनकी पत्नी शोभा देवी, पिंटू सिंह की पत्नी जूली देवी, हरिओम सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी, मासूम कुमुद कुमार, छोटी कुमारी,समर कुमार सहित सात लोग घायल हो गये.