10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी पर फेंका बम, थर्राया विक्रमशिला कॉलोनी

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र का विक्रमशिला कॉलोनी शुक्रवार देर रात 11.45 बजे बम धमाके से थर्रा गया. बम ठेकेदार मुकेश कुमार रंजन उर्फ मुकेश मिश्रा की गाड़ी पर फेंका गया था. इसमें गाड़ी की पिछली लाइट चकनाचूर हो गयी और गाड़ी पर डेंट पड़ गया. शनिवार सुबह घटनास्थल की जांच के लिए पहुंची तिलकामांझी […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र का विक्रमशिला कॉलोनी शुक्रवार देर रात 11.45 बजे बम धमाके से थर्रा गया. बम ठेकेदार मुकेश कुमार रंजन उर्फ मुकेश मिश्रा की गाड़ी पर फेंका गया था. इसमें गाड़ी की पिछली लाइट चकनाचूर हो गयी और गाड़ी पर डेंट पड़ गया. शनिवार सुबह घटनास्थल की जांच के लिए पहुंची तिलकामांझी पुलिस ने विस्फोट को संदिग्ध बताते हुए बम विस्फोट होने की बात से साफ इंकार कर दिया. मुकेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात वे अपने घर में लेटे थे.

रात करीब 11.45 बजे तेज धमाका हुआ. इसके बाद मोहल्ले के सभी लोग अपने घर के बरामदे और खिड़कियों से बाहर देखने लगे. बरामदे पर निकलकर उन्होंने देखा कि गली के मुहाने से धुएं का गुब्बार उठ रहा था. अपराधियों की दहशत की वजह से वे लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. शनिवार सुबह जब वह अपने घर से बाहर आकर गली के मुहाने पर लगी अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी का बैकलाइट टूटा हुआ और लाइट को टुकड़ोें को सड़क पर बिखरा हुआ पाया.

वहीं गाड़ी की बैकलाइट से सटा बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाया. देखते ही देखते उक्त जगह पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी ने देर रात हुए बम विस्फोट होने की बात कही. उन्होंने आशंका जताई की किसी ने अपनी निजी दुश्मनी की वजह से उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की है.

पुलिस के रवैये से आक्रोशित लोगों ने वरीय अधिकारियों को दी सूचना. बम विस्फोट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से जले हुए सेलोटेप के टुकड़े, कागजों के टुकड़ों और क्षतिग्रस्त गाड़ी के टुकड़ों को कलेक्ट कर लिया. ठेकेदार ने इस दौरान पुलिस को बम विस्फोट में गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की बात कही.
वहीं मोहल्ले के लोगों से पूछताछ में सभी ने पुलिस को देर रात हुए तेज धमाका होने और धुआं उठने की बात भी बताई. पर मौके पर पहुंची पुलिस बम विस्फोट में गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की बात तो दूर, विस्फोट होने की बात को भी नकारते हुए चली गयी. पुलिस के इस रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी.
चार दिन पहले हुआ था विवाद
मुकेश मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले में ही उनका भाई रितेश मिश्रा किराना दुकान चलाता है. चार दिन पूर्व दुकान पर उधार लेने की बात पर कुछ लोग उसके भाई से भिड़ गये थे और बाद में देख लेने की धमकी देते हुए भाग गये. मामले में उन्होंने ठेकेदारी से संबंधित किसी प्रकार की दुश्मनी से इंकार कर दिया.
कुछ ही दूरी पर है वर्तमान और पूर्व सांसद का आवास
विक्रमशिला कॉलोनी में हुए बम विस्फोट स्थल से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर वर्तमान सांसद बुलो मंडल और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन का घर है. लोगों का कहना है कि हाई प्रोफाइल मोहल्ला होने के बावजूद इस तरह की घटना ने पुलिसिंग की पोल खोल दी है.
पूर्व में दर्ज कुछ मामलों में आरोपित है मुकेश मिश्रा
तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शिकायतकर्ता के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल की जांच की, जिसमें मामला संदिग्ध पाया गया. वहीं मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के कुछ मामलों में शिकायतकर्ता आरोपित रह चुका है.
राणा के अलावा कई अपराधी शामिल, अनुसंधान जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें