14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : छेड़छाड़ करना एक महावत को महंगा पड़ा, नशे में था महावत, हाथी ने कुचल कर ले ली जान

मध्य प्रदेश के बांद्रा जिले का रहनेवाला था महावत राजपुर (बक्सर) : शराब के नशे में धुत होकर हाथी के साथ छेड़छाड़ करना एक महावत को महंगा पड़ गया. गुस्साये हाथी ने महावत को कुचल कर मार डाला. घटना डिहरा गांव में रविवार की देर रात घटी. घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या […]

मध्य प्रदेश के बांद्रा जिले का रहनेवाला था महावत
राजपुर (बक्सर) : शराब के नशे में धुत होकर हाथी के साथ छेड़छाड़ करना एक महावत को महंगा पड़ गया. गुस्साये हाथी ने महावत को कुचल कर मार डाला. घटना डिहरा गांव में रविवार की देर रात घटी.
घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गये. हादसे में मरनेवाले महावत की पहचान मध्य प्रदेश के बांद्रा जिला निवासी झुना शुक्ला के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की मानें तो महावत शराब पीने का आदी था. बताया जाता है कि रविवार को हाथी के मालिक रघुवंश राय घोड़े की खरीदारी करने ब्रह्मपुर मेले में गये थे़
रविवार की संध्या महावत नदी को पार कर शायर गांव में जाकर शराब पीकर घर आया. शराब के नशे में धुत होकर महावत हाथी के पास जाकर गाली-गलौज कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा़, तभी गुस्से में आये हाथी ने अपनी सूंढ़ और पैर से महावत को पकड़ लिया और सिर पर वार कर उसे कुचल दिया़, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के वक्त हाथी और महावत के चीखने-चिल्लाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गये. हालांकि, तब तक महावत की मौत हो चुकी थी़ घटना के बाद कोई भी हाथी के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था़ ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी हाथी के मालिक रघुवंश राय को दी गयी. मौके पर पहुंचे मालिक ने हाथी को प्यार से पुचकारते हुए उसे दूसरे किनारे करतेहुए पीपल के पेड़ में बांध दिया. इसके बाद पास में पड़े महावत के शव को मालिक द्वारा ही अलग किया गया.
मौके पर पहुंचे राजपुर के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना पाकर चौसा बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पहले भी हाथी ने महावत पर किया था जानलेवा हमला: हाथी ने अपने महावत पर पहले भी कर्मनाशा नदी में हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. इस घटना के बारे में लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व झुना हाथी को स्नान कराने के लिए कर्मनाशा नदी में ले गया था, जहां पानी में छोड़ कर पास के गांव शायर चला गया और लगभग चार घंटे तक हाथी पानी में अकेले तैरता रहा़ इसके बाद जैसे ही महावत पहुंच कर हाथी को पानी से निकलने को कहा, तभी हाथी ने महावत पर हमला बोला दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें