Advertisement
शिक्षक के घर से तीन लाख का सामान लूटा
चनपटिया (पचं). थाना क्षेत्र के लगुनाहा गांव में शनिवार की रात हथियारबंद डकैतों ने शिक्षक व उनके भतीजे के घर में डाका डाला. डकैतों ने विरोध करने पर शिक्षक शैलेंद्र पासवान सहित उनके परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसके बाद दोनों घरों से तीन लाख का सामान लूट कर फरार हो गये. भागने […]
चनपटिया (पचं). थाना क्षेत्र के लगुनाहा गांव में शनिवार की रात हथियारबंद डकैतों ने शिक्षक व उनके भतीजे के घर में डाका डाला. डकैतों ने विरोध करने पर शिक्षक शैलेंद्र पासवान सहित उनके परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसके बाद दोनों घरों से तीन लाख का सामान लूट कर फरार हो गये. भागने के दौरान डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट भी किया. पुलिस 11 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल शिक्षक, उनकी पत्नी शारदा देवी, भतीजा सुनील कुमार को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि दर्जन भर अपराधी गेट खटखटाने लगे.
जब गेट नहीं खोला गया, तो उसे तोड़ने की कोशिश करने लगे. इसी बीच शिक्षक ने गेट खोल दिया. अंदर घुसते ही डकैतों ने शैलेंद्र उनके परिजनों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. उसके बाद पेटी व बक्से का ताला तोड़ कर आभूषण व कीमती सामान लूट लिया गया.
अपराधियों ने शिक्षक व उनकी पत्नी शारदा देवी को धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत निकल रहे थे इतने में हल्ला सुन कर पड़ोसी लोरिक यादव ने टॉर्च जलायी. अपराधियों ने लाठी से मार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया इस मामले में 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement