Advertisement
बिहार : दो दर्जन ट्रकों को फूंका चालकों को लूटा व पीटा
सबौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से भड़के लोग सबौर (भागलपुर) : सबौर में सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत से भड़के लोगों ने दो दर्जन ट्रकों को फूंक डाला. इस दौरान लोगों ने पहले सड़क जाम कर ट्रकों में तोड़फोड़ की और ट्रक चालकों को मारा-पीटा. घटना के […]
सबौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से भड़के लोग
सबौर (भागलपुर) : सबौर में सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत से भड़के लोगों ने दो दर्जन ट्रकों को फूंक डाला. इस दौरान लोगों ने पहले सड़क जाम कर ट्रकों में तोड़फोड़ की और ट्रक चालकों को मारा-पीटा. घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया.
सबौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एनएच 80 सड़क पर शुक्रवार की शाम धनंजय यादव (25) नामक युवक की मौत गिट्टी लदे एक हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. हाइवा कहलगांव की ओर से भागलपुर आ रहा था. मृत युवक सबौर के कुख्यात अपराधी धनंजय यादव का भतीजा है. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद आक्रोशितों ने ट्रकों में तोड़फोड़ व चालकों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनसे लूटपाट भी की गयी. इसके बाद दो दर्जन ट्रकों में आग लगा दी.
घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. खबर लिखे जाने तक मौके पर तनाव बना हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement