सीवान : हुसैनगंज के दो पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड

सीवान : हुसैनगंज के बडरम में एक मकान में बारूद बनाने के क्रम में हुए विस्फोट मामले में 18 दिन बाद प्राथमिकी न दर्ज करना हुसैनगंज के दारोगा व एएसआई को महंगा पड़ गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने दोनों को संस्पेंड कर दिया. एएसआई धनंजय कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 4:12 AM
सीवान : हुसैनगंज के बडरम में एक मकान में बारूद बनाने के क्रम में हुए विस्फोट मामले में 18 दिन बाद प्राथमिकी न दर्ज करना हुसैनगंज के दारोगा व एएसआई को महंगा पड़ गया.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने दोनों को संस्पेंड कर दिया. एएसआई धनंजय कुमार को एफआईआर दर्ज नहीं करने व एएसआई जफर आलम को घटनास्थल पर देर से पहुंचने के कारण सस्पेंड किया गया है.
बताया जाता है कि 14 जनवरी को बड़रम में मुर्तुजा अली के घर में अचानक आग लगी थी. इसमें पटाखा बनाने के लिए रखे बारूद में अचानक आग पकड़ने के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.
मुर्तुजा अली अवैध ढंग से पटाखों का कारोबार लगभग दस वर्षों से करता था. एसपी नवीन कुमार झा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद हुसैनगंज थाने में अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी. इस लापरवाही के कारण वहां के दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है.