Advertisement
बिहार : बस-ट्रक की भीषण टक्कर में एक की मौत, 70 यात्री जख्मी
सुलतानगंज : सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर कमराय चौक के पास शुक्रवार की सुबह बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक की मौत हो गयी और बस पर सवार सभी 70 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बस की सभी सीटें उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गयीं. ट्रक चालक मौके […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर कमराय चौक के पास शुक्रवार की सुबह बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक की मौत हो गयी और बस पर सवार सभी 70 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बस की सभी सीटें उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गयीं. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की खबर मिलते ही पास के कमराय व अन्य गांवों के लोग और सुलतानगंज व असरगंज थाने की पुलिस पहुंची. सभी ने मिलकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के अलावा असरगंज, तारापुर व संग्रामपुर इलाज के लिए पहुंचाया.
बस चालक जिलेबिया मोड़ के लेटवा गांव निवासी मनोज यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बस से घायलों को निकाले जाने के दौरान देवघर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा. वाहनों का आवागमन ठप हो गया. हादसे का कारण कुहासा और ओवरटेकिंग बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बस चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था.
बेगूसराय : ट्रक व टेंपो की टक्कर में तीन लोगों की मौत
बरौनी. बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाने के बरौनी फ्लैग महिला कॉलेज के पास शुक्रवार सुबह ट्रक व टेंपो के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में टेंपो पर सवार छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों का तेघड़ा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर लगभग दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement