बोधगया : बाेधगया में पिछले शुक्रवार काे तीन स्थानाें पर बम रखनेवाले पांचाें युवकाें की फाेटाे काे देशभर में सर्कुलेट कर दिया गया है. बाेधगया में इंट्री मारने के बाद से लेकर बम प्लांट किये जाने की हर गतिविधि काे देखते हुए सीसीटीवी फुटेज से ली गयी उनकी तस्वीर काे देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियाें तक पहुंचा दिया गया है, ताकि पांचाें संदिग्ध युवकाें की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार उनकी तस्वीराें काे बाेधगया में पड़ताल में जुटी सभी टीमाें काे भी साैंपा गया है व उनकी पहचान की जा रही है. यह भी पता चला है कि उनके फाेटाे की हार्ड कॉपी भी बनवायी जा रही है, जिसके माध्यम से जल्द ही देशभर में इश्तेहार चिपका कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जायेगा. वैसे स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न जांच टीमाें द्वारा पांचाें युवकाें की शिनाख्त का काम जारी है.
बम के प्रदर्श काे भेजा गया एफएसएल
बाेधगया में मिले बमाें काे विस्फाेट करने के बाद उनके टुकड़ाें व रसायन काे प्रदर्श के रूप में एफएसएल, पटना भेजा गया है. इस काम में जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि निरंजना नदी में रविवार की शाम काे विस्फाेट कर विनष्ट किये गये बमाें के अवशेषाें को एफएसएल भेजा गया.
