मोतिहारी : मेले में मठ के महंत को मारी गोली, भर्ती

मोतिहारी : तुरकौलिया थाने के माधोपुर रामजानकी मठ परिसर में रविवार की शाम मारपीट व फायरिंग में महंत रामलखन दास घायल हो गये. गोली महंत के पैर में लगी है. उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी मठ परिसर में मेला लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 6:53 AM
मोतिहारी : तुरकौलिया थाने के माधोपुर रामजानकी मठ परिसर में रविवार की शाम मारपीट व फायरिंग में महंत रामलखन दास घायल हो गये. गोली महंत के पैर में लगी है. उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी मठ परिसर में मेला लगा है.
प्रशासन के आदेश पर मेले की देखरेख कर रहा था. इस दौरान माधोपुर के रमेश मिश्रा, प्रेम मिश्रा, अनिल मिश्रा, शोभा शंकर मिश्रा, रोहित मिश्रा, जोलगांवा के मुकेश मिश्रा सहित 15-20 अज्ञात हथियारबंद लोग मठ परिसर में घुस कर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर पहले सिर पर फरसे से मारा. उसके बाद हत्या की नीयत से गोली फायर की गयी. जो दाहिने पैर के घुटने के ऊपर लगी.