पातेपुर : तिसिऔता थाने के डभैच्छ चौक स्थित इंडिया नंबर वन और पातेपुर की इंडिया नंबर वन की एटीएम के 67 लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. एसपी के निर्देश पर इसकी एफआईआर पातेपुर थाने दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले की 21 एटीएम में सेको वैल्यू इंडिया एटीएम कंपनी के माध्यम से राशि भेजी जाती है.
बीते 18 जनवरी की सुबह दोनों एटीएम के लिए कंपनी ने 67 लाख रुपये डालने के लिए भेजी. वह राशि एटीएम में डालने का जिम्मा मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के सन्हौली निवासी राम विवेक राय व पातेपुर थाने के सुक्की के रोशन कुमार पर था. मशीन में रुपये डालने में मेकैनिक का काम पड़ता है. दोनों ने एटीएम में राशि डालने के बजाय लेकर चंपत हो गये. कंपनी ने इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारी को दी. पातेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.