पटना: शहर में छोटे सिलिंडर को लेकर छापेमारी का असर अब गैस एजेंसी में दिखने लगा है. कई साल से बाजार से आउट हो चुके इंडेन का नॉन डोमेस्टिक पांच किलो का सिलिंडर फिर से डिमांड में आ गया है. इसे फिर से बाजार में लाया गया है. शहर की दो गैस एजेंसियों के पास पांच किलो का नॉन डोमेस्टिक सिलिंडर पहुंच चुका है. इंडेन के अधिकृत वितरक रश्मिरथी व ज्योति कलश ने इसके लिए 35-35 सिलिंडर मंगाये हैं.
350 रुपये सिक्यूरिटी मनी
नॉन डोमेस्टिक सिलिंडर के लिए सिक्यूरिटी मनी 350 रुपये है. जबकि रेगुलेरट का चार्ज 150 रुपये और पाइप 150 या 170 रुपये का है. कनेक्शन लेने के लिए फोटो आइडी व एड्रेस प्रूफ देना पड़ता है. वर्तमान में सिलिंडर की रिफलिंग के लिए 509 रुपये देने होंगे.
नॉन सब्सिडी के दाम घटे
गैस कंपनियों ने नॉन सब्सिडी (14.2 किलो) गैस के दाम में 40.50 रुपये व कॉमर्शियल (19 किलो) के दाम में 73 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी की है. अब नॉन सब्सिडी गैस के लिए 1044 रुपये, जबकि कॉमर्शियल सिलिंडर के लिए 1851 रुपये प्रति सिलिंडर देने होंेगे. सब्सिडीवाली गैस का दाम नहीं बदला है.