10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने व्यवसायी पुत्र को रौंदा, वाहन को फूंका

बक्सर : बक्सर में बेकाबू बोलेरो ने व्यवसायी पुत्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. बोलेरो में बैठे व्यक्ति को अगवा कर उसकी पिटाई कर दी गयी. बाद में पुलिस ने उसे भीड़ से मुक्त करा कर […]

बक्सर : बक्सर में बेकाबू बोलेरो ने व्यवसायी पुत्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. बोलेरो में बैठे व्यक्ति को अगवा कर उसकी पिटाई कर दी गयी.
बाद में पुलिस ने उसे भीड़ से मुक्त करा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा. कई पुलिसकर्मी और राहगीरों को भी चोटें आयीं. बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चटकायीं, जिसमें कई लोग जख्मी भी हो गये.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर के धोबी घाट मुहल्ला निवासी दीपक कुमार सिंह अपने पुत्र वैभव कुमार उर्फ लक्की के साथ मंगलवार को घर से बाजार जाने के लिए पैदल निकले थे.
इसी दौरान जेल पईन मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही बोलेरो ने वैभव को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा. बोलेरो में बैठे रोहतास के एक व्यक्ति को आक्रोशित लोगों ने अगवा कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद लोग स्टेशन रोड पर उतर आये, जहां सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया गया.
आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में जम कर तोड़फोड़ की, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.भीड़ के उग्र रूप को देख स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.पुलिस भीड़ को जैसे ही समझाने बुझाने का प्रयास करती.
लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया.जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा.बाद में एएसपी शैशव यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.जहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.जिसके बाद लोग पीछे हटे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें