सासाराम/शिवसागर : शिवसागर थाना के बड़ुआ गांव में बुधवार की दोपहर में एक खपड़ैले मकान में अचानक आग लग गयी. इसमें मां व बेटी झुलस गयीं. इस घटना में दस बकरी व एक भैंस भी झुलस कर मर गयी. आग की चपेट में लाखों रुपये का अनाज व अन्य संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बडुआ निवासी कमलेश चंद्रवंशी के खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी. इसमें कमलेश की पत्नी नीलम देवी व उनकी 10 वर्षीय पुत्री झुलस गयी.
उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इसके अलावा ददन बिंद, गोपाल बिंद समेत अन्य किसानों के खलिहान में रखे गेहूं के बोङो भी जल गये. आगजनी की हुई भीषण घटना के बाद मौके पर पंचायत के मुखिया, बीडीओ समेत कई अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया.