Advertisement
बिहार : उत्पाद विभाग की टीम को बंधक बना किया हंगामा
नो रिकवरी रिपोर्ट बनने के आधा घंटा बाद ग्रामीणों ने कर दिया सभी को मुक्त शेखपुरा : सदर शेखपुरा प्रखंड के रामरायपुर गांव में लगातार तीसरे दिन छापेमारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम को बंधक बना कर जम कर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने छापेमारी की कार्रवाई को किसी […]
नो रिकवरी रिपोर्ट बनने के आधा घंटा बाद ग्रामीणों ने कर दिया सभी को मुक्त
शेखपुरा : सदर शेखपुरा प्रखंड के रामरायपुर गांव में लगातार तीसरे दिन छापेमारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम को बंधक बना कर जम कर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने छापेमारी की कार्रवाई को किसी असामाजिक तत्वों द्वारा गलत सूचना देकर फंसाने के लिए रची गयी साजिश का हिस्सा भी बताया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने हथियावां ओपी पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का भी आरोप लगाया. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा हंगामा मचाया. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सूरज कुमार चौधरी एवं रूबी देवी के घर में 30 एवं 31 दिसंबर को हथियावां पुलिस ने छापेमारी की. इसके बाद तीसरी बार मंगलवार को जब उत्पाद विभाग की टीम उसी घर में तलाशी लेने लगी, तब ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया. आक्रोशित लोगों ने सूचना देनेवाले का नाम जानने के लिए उत्पाद की टीम को बंधक बना लिया.
उग्र लोगों ने उत्पाद अवर निरीक्षक अरुण कुमार के अलावा सैप के जवान, होमगार्ड जवान एवं उत्पाद बाल को घेर लिया. मौके पर ग्रामीणों ने उत्पाद अधिकारी को कहा कि पीड़ित परिवार का शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बावजूद लगातार एक ही घर में छापेमारी की जा रही है. ऐसी परिस्थिति में परिवार की प्रतिष्ठा को एक साजिश के तहत धूमिल किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने उत्पाद अधिकारी से सूचना देनेवालों की जानकारी लेनी चाही. मौके पर अधिकारी ने पुलिस हेड क्वार्टर से जानकारी मिलने की बात कह कर ग्रामीणों काे शांत करने लगे.
काफी मशक्कत के बाद भी बात नहीं बन सकी. आखिरकार अधिकारी ने नो रिकवरी रिपोर्ट बना कर मौके पर आक्रोशित ग्रामीण को उपलब्ध कराया और काफी मशक्कत के बाद वहां से निकल सके. इस बाबत अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आक्रोश के बाद उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया गया. उक्त परिवार के घर में तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement