हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा बाजार के पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते से तीन हजार 205 रुपये साइबर क्राइम के द्वारा निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी लिखित शिकायत हसपुरा थानाध्यक्ष एवं बैंक प्रबंधक को दाउदनगर थाना क्षेत्र के नोनार गांव निवासी शनि कुमार उर्फ गणोश ने दी है.
इस संबंध में शनि कुमार ने बताया कि 25 मार्च को पांच रुपये, तीन अप्रैल को 2700 रुपये एवं 500 रुपये दो बार निकाले जाने की मैसेज मोबाइल पर आया. जब बैंक पहुंच कर इसकी जानकारी प्रबंधकों को दिया तो खाते की जांच की गयी, तो रुपये निकाले जाने की सही जानकारी मिला. इस संबंध में बैंक प्रबंधक मनीष कुमार से पूछे जाने पर बताया कि साइबर क्राइम का धंधा जोरों पर चल रहा है.
खातेधार के मोबाइल पर उससे खाते व एटीएम संबंधी जानकारी झांसा देकर ले लेते हैं. बैंक प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि खाते एवं एटीएम की जानकारी किसी को नहीं दें. बताया जाता है कि इस तरह की और पहले भी घटना हो चुकी है. बावजूद खातेधार सचेत नहीं हो रहे हैं.