मधेपुरा : लोकसभा चुनाव में बिहार की मधेपुरा सीट से जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए राजद के उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा है कि जनता उनके साथ है और इस चुनाव में वह सरकारी तंत्र और हेलीकाप्टर वाले नेता को औंधे मुंह गिरायेगी.
पप्पू ने कहा, ‘‘मधेपुरा में मैं अकेले चुनाव नहीं लड रहा हूं बल्कि जनता मेरे साथ मिलकर चुनाव लड रही हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो हेलीकाप्टर वाले नेता :मोदी: और सरकारी तंत्र :नीतीश सरकार: का मुकाबला करना संभव नहीं था. ’’ उन्होंने कहा कि वह जीत की ओर बढ रहे हैं. कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.मधेपुरा के बाहुबली नेता ने कहा कि उनकी बढत का प्रमाण यह है कि नीतीश कुमार एक सप्ताह तक क्षेत्र में डेरा डाले रहे क्योंकि उन्हें जदयू अध्यक्ष शरद यादव की हार की आशंका है. भाजपा की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा में हाल ही में शामिल होने वाली पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा के पति विजय कुमार सिंह कहीं मैदान में नहीं हैं.
गौरतलब है कि विधायक अजित सरकार हत्या मामले में पिछले वर्ष मई महीने में पटना उच्च न्यायालय ने पप्पू को बरी कर दिया था. इस सीट पर पप्पू का मुकाबला शरद यादव से है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में शरद यादव ने राजद प्रत्याशी प्रोफेसर रविंद्र चरण यादव को पराजित किया था. यादव समुदाय बहुल मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में कुल मतदाता 16,73,298 हैं जिनमें 8,71,250 पुरुष एवं 8,01,976 महिलाएं हैं जहां शरद यादव, पप्पू यादव और विजय सहित कुल 12 उम्मीदवारों का भाग्य 30 अप्रैल को ईवीएम मशीन में बंद हो जायेगा.