गोपालगंज : शादी के बाद यूपी से मझवलिया लौट रही बारात से बीच रास्ते में दुल्हन गायब हो गयी. काफी खोजबीन बाद जब उसका अता-पता नहीं चला, तो दूल्हा बिना दुल्हन के घर लौट गया. चंपारण के मझवलिया से रवींद्र प्रसाद वर्णवाल की बारात 26 अप्रैल को यूपी के देवरिया शहर के मालवीय नगर में गयी थी. राजीव गुप्ता की बेटी सुशीला की शादी धूमधाम से हुई थी (दोनों पक्ष का नाम सामाजिक कारणों से बदला हुआ है).
शादी के बाद रविवार हो जाने के कारण दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी. दूल्हा और कुछ करीबी दुल्हन की विदाई के लिए रुक गये. सोमवार को सूर्योदय होने के बाद दुल्हन की विदाई हुई. भिंगारी बाजार में दूल्हा और उसके साथियों ने चाय पीने के लिए गाड़ी रुकवायी. 15 मिनट के बाद जब चाय पीकर गाड़ी के पास पहुंचे, तो दुल्हन गायब थी. 15-20 मिनट तक दुल्हन को आसपास तलाशते रहे.
जब वह नहीं मिली, तो इसकी सूचना उसके पिता को दी गयी. पिता और उनके रिश्तेदार भी दुल्हन की तलाश में जुट गये. घंटों इंतजार के बाद जब दुल्हन का कोई अता-पता नहीं चला, तो खाली हाथ दूल्हा अपने घर लौट गया. उधर, इस घटना को लेकर अपहरण की आशंका भी जतायी जा रही है.