मधुबनी : भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व गुण की प्रशंसा की और कहा कि कांग्रेस के कुशासन से सिर्फ उनकी पार्टी ही देश को हताशा और निराशा से निकाल सकती है.
पार्टी के उम्मीदवार हुकुमदेव नारायण यादव के समर्थन में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमने नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. उनकी नेतृत्व क्षमता जबरदस्त है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत संप्रग के 10 वर्षों के कुशासन के कारण आज देश हताशा और निराशा के दौर से गुजर रहा है.’’ चुनाव के दौरान बिहार में अपनी पहली चुनावी रैली में उन्होंने कहा, ‘‘केवल भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने ही सुशासन दिया है और नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ही देश इस निराशाजनक परिस्थिति से निकल सकता है.’’
कांग्रेस के 10 साल के शासन की ‘सफलता’ गिनाते हुए उन्होंने महंगाई, बेलगाम भ्रष्टाचार, किसानों की स्थिति, पाकिस्तान के सामने झुकने और कारोबारी मंदी समेत अन्य मुद्दों का जिक्र किया. यादव की तारीफ करते हुए सुषमा ने उन्हें संकट मोचक बताया. उन्होंने लोगों से उन्हें जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा में विपक्षी नेता के तौर पर जब भी परेशानी में फंसती हूं मैं हुकुमदेव नारायण यादव के पास जाती हूं जो सदन में मुझसे दायीं ओर बैठते हैं. वह बिना कोई कागज देखे घंटों तक किसान और श्रमिकों से जुडे विषयों के बारे में बात कर सकते हैं.’’