17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, छीन ली राइफल

पत्थरबाजी में हाेमगार्ड का एक जवान घायल, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार छीनी राइफल ईख के खेत से की गयी बरामद परैया (गया) : थाना क्षेत्र के प्रभुआ गांव में मंगलवार की आधी रात हत्या के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बाेल दिया. ग्रामीणों ने पथराव कर […]

पत्थरबाजी में हाेमगार्ड का एक जवान घायल, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
छीनी राइफल ईख के खेत से की गयी बरामद
परैया (गया) : थाना क्षेत्र के प्रभुआ गांव में मंगलवार की आधी रात हत्या के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बाेल दिया. ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस काे खदेड़ दिया और होमगार्ड जवान की राइफल भी छीन ली. हालांकि बाद में राइफल को बरामद कर लिया गया.
पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गये. इस मामले में 23 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टिकारी के डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि रोड़ेबाजी करनेवाले चार लोगों प्रणव कुमार, विनय यादव, रामविलास यादव व दौलती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एसआई परमानंद सिंह व गौरी शंकर ठाकुर के साथ सैप व होमगार्ड के जवान प्रभुआ गांव में छापेमारी के लिए गये थे.
पुलिस के गांव में पहुंचने के साथ ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पत्थरबाजी करनेवालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. पुलिस वहां से किसी तरह जान बचा कर भागी, तो ग्रामीणों ने उनका आधा किलोमीटर तक पीछा किया. एक होमगार्ड के जवान के पीछे छूटने पर ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और उसकी पिटाई कर राइफल छीन ली. पत्थरबाजी में होमगार्ड के एक जवान की आंख के ऊपर भी चोट लगी. घायल जवान मुन्नीलाल यादव का परैया एसएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया.
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि परैया थाना कांड संख्या 114/17 में हत्या के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभुआ गांव में छापेमारी की जा रही थी. पिछले आठ अगस्त की रात रामप्रवेश यादव की हत्या में नामजद अभियुक्तों में तीन महेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव व रवींद्र यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इसी दाैरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.
हमले में होमगार्ड के एक जवान को ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी राइफल छीन ली. घटना की सूचना जब टिकारी के डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा को दी गयी, तो श्री सिन्हा गुरारू, कोंच, टिकारी व आंती थाने की पुलिस व एसएसबी की टीम के साथ गांव में पहुंचे. सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से गांव को घेरा कर हर घर की सघन छापेमारी की. छानबीन के क्रम में ग्रामीणों की पिटाई भी की गयी, जिसमें एक 70 वर्षीय महिला रोहनी देवी घायल हुई है.
बाद में गांव की ही कुंती देवी के सहयोग से छीनी गयी राइफल गन्ने के खेत से बरामद की गयी.टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान एक जवान की राइफल गुम हो गयी, जिसे बरामद कर लिया गया है. रोड़ेबाजी करनेवाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें