21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गैस बॉटलिंग प्लांट में आग, दो मरे, दो की हालत गंभीर

काठमांडो भेजे गये हेलीकॉप्टर से रक्सौल : वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 भवानीपुर स्थित सुखचैना के सुपर गैस इंडस्ट्रीज के गैस बॉटलिंग प्लांट में बुधवार की सुबह अगलगी की घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है. आशंका है कि गैस अनलोडिंग […]

काठमांडो भेजे गये हेलीकॉप्टर से
रक्सौल : वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 भवानीपुर स्थित सुखचैना के सुपर गैस इंडस्ट्रीज के गैस बॉटलिंग प्लांट में बुधवार की सुबह अगलगी की घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी.
दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है. आशंका है कि गैस अनलोडिंग के वक्त किसी चूक के कारण आग लग गयी. इसके बाद वीरगंज के फायर ऑफिस से भेजा गया वारुण यंत्र भी आग पर काबू नहीं पा सका. वारुण यंत्र में भी आग लग गयी. इसके कारण एक फायर ब्रिगेड कर्मी मधुसूदन यादव की घटनास्थल पर ही जलने से मौत हो गयी. एक अन्य शव वहां से बरामद किया गया है, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
माना जा रहा है कि उक्त शव दमकल कर्मी यादव प्रसाद अधिकारी का हो सकता है. वह टीम के साथ गये थे, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा है. इधर, इस हादसे में दर्जनों लोग झुलस गये हैं. इनमें फायर ब्रिगेड के दो कर्मी संजीव नेपाल व अरुण कुमार महतो की हालत गंभीर है. उन्हें नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से काठमांडो भेजा गया है.
वीरगंज के एसपी डॉ गणेश रेग्मी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व बिहार अग्निशामक की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है. स्थिति अभी नियंत्रण में है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें