भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर एनएच-80 पर रविवार की शाम वाहन से कुचल कर छह वर्षीय बालक साहेब कुमार की मौत हो गयी. साहेब मिर्जापुर निवासी पप्पू मंडल का पुत्र था. पप्पू पेशे से मजदूर है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मिर्जापुर के पास शव के साथ एनएच जाम कर दिया. इस कारण शाम सात बजे से लेकर नौ बजे तक उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही.
ज्यादातर वाहन मथुरापुर-भवनाथपुर होकर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी नाथनगर के सीओ तरुण केसरी, बीडीओ रेणु बाला साह को दी. दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दी. इसके बाद जाम खत्म हुआ.
दादा से मिलने जा रहा था साहेब
परिजनों के मुताबिक साहेब अपने दादा विशुनदेव मंडल से मिलने जा रहे थे. मिर्जापुर में कुछ ही दूरी पर विशुनदेव का घर है. इस बीच सुल्तानगंज की ओर से तेज गति से आ रही गाड़ी ने साहेब को कुचल दिया. छटपटाते हुए बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया. चालक ने वाहन को नाथनगर थाने के आगे लगा दिया और गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.
जाम के कारण हुई परेशानी
एनएच-80 पर दो घंटे तक जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. आक्रोशित लोग कई वाहन चालकों से उलझ गये. गाड़ी के पहिये का हवा खोलने का प्रयास किया. पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. साहेब पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था और गांव के ही स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था.