पकड़े जाने के बाद उसने कई आपराधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया, लेकिन उसने खादिम शोरूम व्यवसायी जितेंद्र कुमार गांधी की हत्या में शामिल होने की बात से इंकार कर दिया. लेकिन एसआइटी उसे रिमांड पर लेगी और उससे पूछताछ करेगी. इसके अलावा अन्य थाना पुलिस भी उसे रिमांड पर ले सकती है.
उसके खिलाफ पटना के आधा दर्जन से अधिक थानों में रंगदारी, हत्या व लूट के कई मामले दर्ज है. उसने क्यों और किस तरह से उन घटनाओं को अंजाम दिया और उसमें कौन-कौन से और गिरोह के सदस्य शामिल है. यह जानना पुलिस के लिए जरूरी है. इन्हीं सभी बातों को जानने के लिए उसे रिमांड पर लिया जायेगा. विदित हो कि पंकज कुमार शर्मा को राजीव नगर पुलिस ने जयप्रकाश नाला इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था.