गोपालगंज.
शहर के अरार चौक स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में शुक्रवार को बरौली के सहायक अभियंता (जेइ) विभाष कुमार की पिटाई कर दी गयी. घायल जेइ को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जेइ ने संवाददाताओं से बताया कि कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव से जब मैंने कार्यालय पहुंच कर अपने वेतन के संबंध में बात करनी चाही, तो वे आक्रोशित हो गये. उनके पास कुछ ठेकेदार बैठे थे. उनलोगों ने कमरा बंद कर मेरी पिटाई कर दी. वहां से किसी तरह मैं निकला, जिसके बाद लोगों ने हमें अस्पताल पहुंचाया. जेई विभाष कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता हमेशा गलत काम करने का दबाव बना रहे थे. बात नहीं मानने पर मेरा वेतन भी रोक दिया. इसका विरोध करने पर मेरी पिटाई करा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कार्यपालक अभियंता ने कहा आरोप झूठा : बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि बरौली समेत जिले के सभी सहायक अभियंताओं के वेतन मीटर का हिसाब नहीं जमा करने के कारण रोक दी गयी थी. बरौली के सहायक अभियंता विभाष कुमार ने किसी तरह का हिसाब अब तक नहीं दिया गया. वह कार्यालय आकर वेतन की मांग करने लगे. मैंने समझाने का प्रयास किया, तो एसडीओ ने मुझ पर हाथ चला दिया.हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने समझा कर जेइ को नीचे भेज दिया. वह मारपीट का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेई ने जो आरोप लगाया है वह मनगढ़ंत है.