पटना: सभी मतदान केंद्रों से सूचना हासिल करने के बाद चुनाव आयोग ने बिहार की सात लोकसभा सीटों पर कल कराए गए चुनाव के मतदान प्रतिशत की आज समीक्षा की. समीक्षा के बाद आयोग ने बताया कि कल राज्य की सात सीटों पर 62.29 फीसदी मतदान हुआ.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल सात लोकसभा क्षेत्रों – सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव कराए गए और नवीनतम सूचना के मुताबिक मतदान प्रतिशत में दो फीसदी की बढोत्तरी हुई है.
ब्यौरा देते हुए लक्ष्मणन ने कहा कि पुनरीक्षित बुलेटिन के मुताबिक, सुपौल में 62.66 फीसदी, अररिया में 62.54 फीसदी, किशनगंज में 64.17 फीसदी, कटिहार में 68 फीसदी, पूर्णिया में 63.66 फीसदी, भागलपुर में 57.88 फीसदी और बांका में 58 फीसदी मतदान हुआ. सात सीटों पर जिन 108 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई उनमें भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर और राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद तसलीमुद्दीन शामिल हैं.