पीड़ित ने बताया कि हम बिक्रम मोड़ स्थित गोपाल अस्पताल के पास जैसे ही पहुंचा कि पीछे से ब्लैक रंग की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर रोक दिया. साथ ही कमर से पिस्तौल निकाल कर हम पर तान दी और पास से 70 हजार रुपये, 15 सौ रुपये और मोबाइल लूट लिये. इस क्रम में विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही बाइक की चाबी निकाल भाग निकले. पहले तो लोगों ने समझा कि मारपीट हो रही है, लेकिन बात धीरे-धीरे फैली तब तक बदमाश आखों से ओझल हो गये थे. सबसे मजेदार बात यह कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थानीय थाने की पेट्रोलिंग जीप भी खड़ी थी.
पुलिस को एक महिला ने सूचना दी कि आगे मारपीट हो रही है. तब पुलिस एक्शन में आयी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बाद में वह थाने पहुंच व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष रश्मि रंजन ने बताया कि मामले की जांच और बदमाशों का पता लगाया जा रहा.