पटना : प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर लगातार गलत बयान देने का आरोप लगाया है.पार्टी ने कहा है कि मोदी केंद्र सरकार की दस साल की उपलब्धियों के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. यूपीए सरकार ने एनडीए के मुकाबले बेहतर सालाना विकास दर 7.5 हासिल किया है. एनडीए के कार्यकाल में यह 5.9 था. यूपीए ने 10 साल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला,जो एनडीए से तीन गुना ज्यादा है. पार्टी ने कहा कि आज हम 263 मिलियन टन अनाज पैदा करते हैं, जो एनडीए से 50 मिलियन टन ज्यादा है.
इसी तरह बिजली उत्पादन 2 लाख 34 हजार 600 मेगावाट है, जो एनडीए के शासनकाल में एक लाख 12 हजार सात सौ मेगावाट था. यूपीए के शासन काल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की लंबाई को एनडीए के शासनकाल से सात गुना ज्यादा बताया है. कांग्रेस ने सर्वशिक्षा अभियान, मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा कानून, स्कूल भवन और शौचालयों के निर्माण व शिक्षकों के पदों की स्वीकृति आदि उपलब्ध्यिों का जिक्र किया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय, आइआइटी, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की चर्चा की है. कांग्रेस ने यूपीए शासन के दौरान देश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के निर्माण को उपलब्धि बताया है. एनडीए के समय 16 लाख दलित छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती थी,जो आज 90 लाख है.